मूनराइडर T27 और T75 इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर रिवील:45 मिनट की फास्ट चार्जिंग में 5 घंटे तक काम कर कर सकेंगे
बेंगलुरु बेस्ड इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर मैन्युफैक्चरिंग स्टार्टअप ने दिल्ली में चल रहे स्टार्टअप महाकुंभ में दो ई-ट्रैक्टर पेश किए हैं। इनमें कॉम्पेक्ट इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर मूनराइडर T27 और मैक्सफोर्स इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर मूनराइडर T75 शामिल है। कंपनी का दावा है कि इन इलेक्ट्रिक ट्रैक्टरों को 8 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। वहीं, फास्ट चार्जिंग टेक्नीक भी दी गई है, जिससे इन्हें 45 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है। मूनराइडर का कहना है कि ट्रैक्टर एक बार फुल चार्ज पर 5 घंटे काम कर सकते हैं। डीजल ट्रैक्टर के बराबर होगी कीमत मूनराइडर का कहना है कि, इलेक्ट्रिक ट्रैक्टरों को छोटे किसान और बड़े फ्लीट ऑपरेटरों के लिए ऑपरेशनल खर्चों को कम करने के लिए डिजाइन किया गया है। स्टार्टअप ने फिलहाल ट्रैक्टरों की कीमत का खुलासा नहीं किया है। कंपनी का कहना है कि हमने खुद की बैटरी तकनीक डेवलप की है, जिससे इनकी कीमत डीजल ट्रैक्टरों के बराबर होगी। डीजल ट्रैक्टर के मुकाबले रनिंग कॉस्ट और मेंटेनेंस कम
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/i25UymY
Comments
Post a Comment