न्यू जनरेशन होंडा अमेज लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹7.99 लाख:ये देश की सबसे सस्ती ADAS फीचर वाली कार, मारुति डिजायर से मुकाबला
होंडा कार्स इंडिया ने आज (4 दिसंबर) भारत में अपनी पॉपुलर सेडान होंडा अमेज का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च कर दी है। कंपनी ने थर्ड जनरेशन अमेज को नए एक्स्टीरियर डिजाइन, नया एंटीरियर और एडवांस्ड फीचर्स के साथ पेश किआ है। कंपनी का दावा है कि कार CVT ट्रांसमिशन के साथ 19.46kmpl का माइलेज देगी। अपडेटेड सब-कॉम्पैक्ट सेडान 3 वैरिएंट और 6 कलर में अवेलेबल है और इसकी शुरुआती कीमत 7.99 लाख रुपए रखी गई है, जो टॉप वैरिएंटम में 10.89 लाख रुपए (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम पैन इंडिया) तक जाती है। ये इंट्रोडक्ट्री प्राइस हैं जो सिर्फ 45 दिन के लिए अवेलेबेल हैं। इसके बाद कीमतें बढ़ा दी जाएंगी। कंपनी का कहना है कि, नई होंडा देश की सबसे सस्ती एडवांस्ड ड्राइविंग अस्सिट सिस्टम (ADAS) फीचर वाली कार है। 2024 होंडा अमेज का मुकाबला मारुति डिजायर, हुंडई ऑरा और टाटा टिगोर जैसी अन्य सब-4 मीटर सेडान से होगा। नई अमेज की टेस्ट ड्राइव शुरू हो गई है और डिलीवरी जनवरी 2025 में शुरू होगी। न्यू जनरेशन होंडा अमेज : वैरिएंट वाइस प्राइस परफॉर्मेंस : CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 19.46kmpl का माइलेज नई अमेज में मैकेनिकल कोई बदलाव नहीं किया गया है। कार में परफॉर्मेंस के लिए 1.2-लीटर का 4-सिलेंडर नेचुरली एस्पेरेटिड पेट्रोल इंजन दिया गया है। ये E-20 कंप्लाइंट इंजन 90hp की पावर और 110Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और CVT ऑटोमैटिक का ऑप्शन मिलता है। कंपनी का दावा है कि कार CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 19.46kmpl और 5-स्पीड MT के साथ 18.65kmpl का माइलेज देती है। होंडा कार के साथ 3 साल/अनलिमिटेड किलोमीटर की स्टैंडर्ड वारंटी दे रही है। ग्राहक इसे अनलिमिटेड किलोमीटर के साथ 7 साल तक बढ़ा सकते हैं।
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/Q8viFqB
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/Q8viFqB
Comments
Post a Comment