सिरोस 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और गियर शिफ्टर के साथ आएगी:किआ की अपकमिंग SUV के इंटीरियर का टीजर जारी, एक्सपेक्टेड प्राइस ₹9 लाख
किआ इंडिया की अपकमिंग SUV सिरोस 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, गियर शिफ्टर, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप और डुअल टोन इंटीरियर थीम के साथ आएगी। कोरियन ब्रांड ने आज (10 दिसंबर) कार का नया टीजर जारी कर इसकी जानकारी दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी ने कुछ डीलरशिप पर इसकी ऑफलाइन बुकिंग भी शुरू की है। किआ सिरोस को 1.0 टर्बो-पेट्रोल इंजन और 1.5 डीजल इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा। इसे सोनेट और सेल्टोस के बीच पोजिशन किया जाएगा। 9 लाख रुपए से शुरू हो सकती कीमत SUV को ग्लोबल मार्केट में 19 दिसंबर को पेश किया जाएगा। ऑटोकार इंडिया के अनुसार कार की कीमत की घोषणा जनवरी में होने वाले भारत मोबिलिटी शो में हो सकती है, जहां कार को पहली बार आम जनता को दिखाया जाएगा। सिरोस की कीमत 9 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। उम्मीद है जनवरी अंत या फरवरी की शुरुआत में इसकी डिलीवरी शुरू की जाएगी। वर्तमान में भारत में इसके कंपेरिजन में सीधे तौर पर कोई कार नहीं है।
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/MTW89l7
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/MTW89l7
Comments
Post a Comment