गूगल फॉर इंडिया का 10वां एनुअल इवेंट:जेमिनी AI अब हिंदी और 8 अन्य भारतीय भाषाओं में मिलेगा, वाइट पेपर भी जारी किया

टेक कंपनी गूगल का 'गूगल फॉर इंडिया' इवेंट शुरू हो गया। ये इस इवेंट का 10वां साल है। इस इवेंट में जेमिनी AI के हिंदी और 8 अन्य भारतीय भाषाओं में मिलने की घोषणा की गई। Google Pay पर अब गोल्ड लोन भी मिलेगा देशभर में Google Pay यूजर्स के लिए अब से गोल्ड लोन उपलब्ध होगा। इसके लिए गूगल ने मुथूट फाइनेंस के साथ पार्टनरशिप की है। लोन के लिए क्या प्रोसेस होगी अभी इसकी जानकारी कंपनी ने हीं दी है। Google ने भारत में AI के लिए वाइट पेपर जारी किया वाइट पेपर का टाइटल "AI अपॉर्च्यूनिटी एजेंडा फॉर इंडिया" है। इसका उद्देश्य "तीन की-प्रायोरिटीज पर फोकस करके सरकार के भारत एआई मिशन को पूरा करने में मदद करना है। तीन प्रायोरिटीज है- 'इनोवेशन इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश, AI-रेडी वर्कफोर्स बिल्डिंग, इन्क्लूसिव एडॉपटेशन और एक्सेसिबिलिटी को बढ़ावा देना।' मेक इन इंडिया Pixel 9 की घोषणा कर सकती है कंपनी गूगल ने पिछले साल हुए इवेंट में गूगल पिक्सल 8 को भारत में बनाए जाने की घोषणा की थी। इस बार कंपनी गूगल पिक्सल 9 को लेकर ऐसी घोषणा कर सकती है। Google Pay का एक्सपेंशन कर सकती है कंपनी गूगल I/O 2024 में कंपनी ने कई नए AI सॉल्यूशन्स के बारे में जानकारी दी थी। इस इवेंट में गूगल AI टूल के एक्सपेंशन को लेकर भी अपडेट दे सकता है। कंपनी भारत में गूगल वॉलेट भी लॉन्च कर सकती है। ऐसे में गूगल पे के एक्सपेंशन को लेकर भी इस इवेंट में घोषणाएं हो सकती हैं।

from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/Jea07oi

Comments