भारत नहीं आएगी टेस्ला:कंपनी के अधिकारियों ने भारत सरकार से संपर्क बंद किया, कैपिटल इश्यू हो सकता है इसका कारण
अमेरिका की EV मैन्युफैक्चरर टेस्ला के भारत आने की उम्मीद अब कम हो गई है। इलॉन मस्क की कंपनी के अधिकारियों ने भारत सरकार के लोगों से बातचीत बंद कर दी है। इकोनॉमिक्स टाइम्स ने सूत्रों के हवाले से इस बात की जानकारी दी है। मामले से जुड़े लोगों ने बताया कि सरकार को यह समझ में आ गया है कि टेस्ला के पास कुछ कैपिटल इश्यू हैं, जिसके चलते निकट भविष्य में वह भारत में कोई नया निवेश नहीं करने जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत के अधिकारियों के तमाम कोशिशों के बावजूद टेस्ला के अधिकारियों ने कोई बात नहीं की है। इलॉन मस्क का भारत दौरा रद्द होने के बाद नहीं हुआ है संपर्क इलॉन मस्क का भारत दौरा रद्द होने के बाद कंपनी के अधिकारियों ने भारत के मिनिस्ट्री ऑफ हैवी इंडस्ट्रीज, मिनिस्ट्री ऑफ फाइनेंस, कॉमर्स और इंडस्ट्री के लोगों से कोई संपर्क नहीं किया है। इलॉन मस्क इसी साल अप्रैल में 22 से 27 के बीच भारत आने वाले थे, लेकिन अचानक उन्होंने यह दौरा रद्द कर दिया था। इस दौरे में मस्क पीएम मोदी से भी मिलने वाले थे। टेस्ला के भारत नहीं आने के 5 संभावित कारण 2022 में टेस्ला और सरकार के बीच नहीं बनी थी बात पिछले साल सरकार ने भारत में EV मार्केट को बढ़ाने के लिए नई EV लाई थी ये खबरें भी पढ़ें... इलॉन मस्क का भारत दौरा टला: मस्क 21 अप्रैल को भारत आने वाले थे, PM मोदी से करनी थी मुलाकात स्पेसएक्स और टेस्ला के मालिक इलॉन मस्क की भारत यात्रा टल गई है। अब वे इस साल के आखिर में भारत आएंगे। एलन मस्क ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट X पर एक पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए लिखा 'दुर्भाग्य से, टेस्ला में ज्यादा काम होने के कारण भारत की यात्रा में देरी हुई, लेकिन मैं इस साल के आखिर में यात्रा के लिए बहुत उत्सुक हूं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... इलॉन मस्क बोले-पीएम मोदी से मिलने के लिए उत्साहित हूं: इसी महीने भारत आ रहे टेस्ला के मालिक, मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का ऐलान कर सकते हैं इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) बनाने वाली कंपनी टेस्ला के मालिक इलॉन मस्क इस महीने भारत आएंगे। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि उनकी यह विजिट 22 से 27 अप्रैल के बीच हो सकती है। मस्क ने X पोस्ट में लिखा- पीएम मोदी से मुलाकात का इंतजार है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/KU6bd7Y
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/KU6bd7Y
Comments
Post a Comment