वीवो T3 लाइट 5G स्मार्टफोन 27 जून को लॉन्च होगा:इसमें मीडियाटेक डायमेंसिटी 6300 प्रोसेसर, सोनी AI कैमरा और 5000mAh बैटरी; एक्सपेक्टेड प्राइस ₹9,999

चाइनीज टेक कंपनी वीवो 27 जून को T-सीरीज का नया स्मार्टफोन 'वीवो T3 लाइट 5G' लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर इसके लॉन्चिंग की जानकारी दी है। वीवो के मुताबिक यह उसका सबसे सस्ता स्मार्टफोन होगा। स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी और 6.7 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले मिल सकता है। वहीं इसके और बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल के वाला सोनी AI कैमरा मिलेगा। यहां इसकी शुरुआती कीमत 9,999 रुपए हो सकती है। कंपनी की ओर से अभी केवल इस स्मार्टफोन के कैमरा टाइप और प्राइस के हिंट दिए गए हैं। वीवो ने इस स्मार्टफोन के बारे में बाकी कोई जानकारी नहीं दी है। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स में इसके लगभग सभी फीचर्स पहले ही सामने आ चुके हैं। उन्हीं के आधार पर हम आपको वीवो T3 लाइट 5G के स्पेसिफिकेशंस बता रहे हैं... वीवो T3 लाइट 5G : एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन वीवो T3 लाइट 5G : एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन

from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/XUJaIuA

Comments