वीवो T3 लाइट ₹10,499 की शुरूआती कीमत पर लॉन्च:इसमें 50MP का सोनी AI कैमरा, 5000mAh बैटरी और 6.56-इंच LCD डिस्प्ले

चाइनीज टेक कंपनी वीवो ने आज (27 जून 2024) T-सीरीज का नया स्मार्टफोन 'वीवो T3 लाइट 5G' लॉन्च 10,999 रुपए की शुरूआती कीमत पर लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 6300 चिपसेट और 50 मेगापिक्सल का सोनी AI कैमरा दिया गया है। इसके अलावा पावर बैकअप के लिए स्मार्टफोन में 15W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है। वीवो के इस फोन में 6.56 इंच का LCD डिस्प्ले दी गई है। स्मार्टफोन की सेल अगले हफ्ते यानी 4 जून से शुरू होगी। कंपनी ने अपने X हैंडल पर ऑफर प्राइस के साथ स्मार्टफोन की कीमत 9,999 रुपए बताया है। वीवो T3 लाइट 5G : रैम-स्टोरेज और प्राइस वीवो T3 लाइट 5G : एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन वीवो T3 लाइट : स्पेसिफिकेशन

from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/xsyhXY5

Comments