मर्सिडीज की C-क्लास सेडान और GLC SUV भारत में लॉन्च:सेडान 6 सेकेंड में 0-100kph की स्पीड पकड़ने का दावा, कीमत ₹61.85 लाख से शुरू
मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने आज (3 जून) भारतीय बाजार में C-क्लास सेडान और GLC SUV का 2024 मॉडल लॉन्च कर दिया है। नए अपडेट के बाद दोनों कारें पहले से ज्यादा फीचर लोडेड हो गई हैं। C-क्लास लाइनअप में मर्सिडीज-बेंज C300 AMG लाइन नया टॉप मॉडल है, जिसे C300d डीजल AMG लाइन की जगह पेश किया गया है। कंपनी ने इसकी कीमत 69 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखी है। वहीं, GLC SUV की शुरुआती कीमत 220d 4-मैटिक डीजल की कीमत 76.9 लाख रुपए है। आप दोनों कारों को ऑनलाइन या अपने पास के मर्सिडीज-बेंज इंडिया डीलरशिप पर जाकर बुक कर सकते हैं। मर्सिडीज-बेंज सी-क्लास का मुकाबला ऑडी A4 और BMW 3 सीरीज से है, जबकि GLC की टक्कर ऑडी Q5, BMW X3 और वोल्वो XC60 से है।
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/riA731o
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/riA731o
Comments
Post a Comment