इनफिनिक्स GT-20 Pro 5G भारत में लॉन्च:शुरुआती कीमत ₹22,999, स्मार्टफोन में 108MP OIS ट्रिपल रियर कैमरा और 5,000mAh की बैटरी
हांग कांग की कंपनी इनफिनिक्स (Infinix) ने भारत में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन GT-20 Pro 5G लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने GT-20 Pro की शुरुआती कीमत 24,999 रुपए तय की है। इस डिवाइस में मीडियाटेक डाइमेंशन 8200 अल्टीमेट चिपसेट, 144Hz डिस्प्ले और 5,000mAh की बैटरी दी गई है। यहां हम आपको इस फोन के वैरिएंट और कीमत, सेल डिटेल्स, स्पेसिफिकेशन और स्पेशल लॉन्च ऑफर के बारे में बता रहे हैं। प्राइसिंग एंड अवेलेबिलिटी इनफिनिक्स GT-20 Pro को 8GB RAM + 256GB और 12GB RAM + 256GB यानी दो वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके 8GB RAM + 256GB वैरिएंट की कीमत 24,999 रुपए है। वहीं 12GB RAM + 256GB मॉडल की प्राइस 26,999 रुपए है। इनफिनिक्स GT-20 Pro 28 मई से फ्लिपकार्ट पर खरीदने के लिए अवेलेबल होगा। इसके अलावा SBI, ICICI और HDFC बैंक कार्ड से फोन खरीदने वाले कस्टमर्स को 2,000 रुपए का डिस्काउंट दिया जाएगा। जिसके बाद इस फोन की शुरुआती कीमत 22,999 रुपए हो जाएगी। शुरुआती खरीदारों को कंपनी एक फ्री गेमिंग किट भी देगी, जिसमें GT Mecha केस, GT कूलिंग फैन और GT फिंगर स्लीव्स शामिल हैं। हालांकि, कंपनी का यह ऑफर लिमिटेड टाइम के लिए रहेगा। स्पेसिफिकेशन डिजाइन: GT-20 प्रो में एक डिस्टिंक्टिव साइबर Mecha डिजाइन है। इस फोन में कस्टमाइजेबल LED इंटरफेस दिया गया है, जिसमें 8 कलर कॉम्बिनेशन और कई लाइटिंग इफेक्ट्स मिलते हैं। यह फोन 3 कलर - Mecha ऑरेंज, Mecha सिल्वर और Mecha ब्लू में अवेलेबल है। परफॉर्मेंस: GT-20 प्रो को मीडियाटेक डाइमेंशन 8200 अल्टीमेट SoC से पावर मिलती है, यह 12GB तक LPDDR5X रैम और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज ऑफर करता है। इसमें एक डेडिकेटेड Pixelworks X5 टर्बो डिस्प्ले चिप दिया गया है, जो 90FPS हाई फ्रेम रेट और SDR से HDR कन्वर्जन जैसे फीचर्स के साथ गेमिंग को बढ़ाता है। डिस्प्ले: फोन में 144Hz रिफ्रेश रेट और 360Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ 6.78-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो स्मूथ विजुअल और रिस्पॉन्सिव टच इन्श्योर करता है। ऑडियो: फोन में बेहतर ऑडियो एक्सपीरियंस के लिए JBL-ट्यून्ड स्पीकर दिया गया है। कैमरा: इस फोन में 108MP OIS ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। वहीं इसमें 32MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। बैटरी: फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इनफिनिक्स की वीसी चैंबर कूलिंग टेक्नोलॉजी फोन हीट होने पर उसे मैनेज करने का काम करती है। सॉफ्टवेयर: एंड्रॉयड-14 पर बेस्ड XOS14 पर चलने वाला GT-20 प्रो एक क्लीन और ब्लोट-फ्री यूजर एक्सपिरियंस प्रोवाइड करता है। Infinix तीन साल के सिक्योरिटी पैच और दो मेजर Android OS अपडेट प्रोवाइड करने के लिए भी कमिटेड है। स्पेशल फीचर्स गेमिंग फोकस: Infinix ने GT 20 Pro को एक गेमिंग-सेंट्रिक डिवाइस के रूप में पेश किया है। जिसमें एक कूलिंग फैन और अन्य गेमिंग एक्सेसरीज भी दी गई हैं। LED कस्टमाइजेशन: कस्टमाइजेबल LED लाइट्स फोन में एक यूनीक एस्थेटिक ऐड करती हैं, जिसे गेमर्स और टेक एंथूजियास्टिक लोगों के लिए मार्केट किया जाता है।
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/p3jd4mz
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/p3jd4mz
Comments
Post a Comment