टोयोटा फॉर्च्यूनर का लीडर एडिशन भारत में रिवील:कार में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स, MG ग्लॉस्टर से मुकाबला

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने आज (22 अप्रैल) भारत में अपनी सबसे पॉपुलर SUV टोयोटा फॉर्च्यूनर का लीडर एडिशन रिवील किया है। जापानी कार मेकर ने फॉर्च्यूनर के लीडर एडिशन को रेगुलर मॉडल की तुलना में कॉस्मेटिक चेंजेस और कुछ नए फीचर्स के साथ पेश किया है। टोयोटा फॉर्च्यूनर का लीडर एडिशन इसके 4x2 मॉडल पर बेस्ड है और ये वायरलेस चार्जर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और ऑटो-फोल्डिंग मिरर जैसे एडवांस्ड फीचर्स से लैस है। कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है, बायर्स इसे ऑफिशियल वेबसाइट या डीलरशिप पर जाकर बुक कर सकते हैं। कंपनी ने फिलहाल नए एडिशन की कीमत का खुलासा नहीं किया है। फॉर्च्यूनर 4x2 का रेगुलर मॉडल ₹35.93 - 38.21 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच आता है। नए फीचर्स एड होने के बाद फॉर्च्यूनर लीडर एडिशन की कीमत इससे ज्यादा हो सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला MG ग्लॉस्टर से है।

from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/48FELmC

Comments